वक्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे, इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे। कल क्या होगा कभी न सोचो क्या पता कल खुद अपना तस्वीर बदल दे, कोई इतना अमीर नहीं अपना पुराना वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।
कहते हैं time is money, पर सच है टाइम पैसे से बढ़कर है। क्योंकि खर्च किया गया पैस दोबारा कमाया जा सकता पर एक बार खर्च किया गया समय कभी लाया नहीं जा सकता। कितना भी अमीर व्यक्ति हो अपना गुजरा हुआ पल नहीं खरीद सकता एक बार जो चला गया वह कभी दुबारा नहीं लौटकर आएगा क्योंकि यह कोई मौसम नहीं जो लौटकर आएगा समय की कीमत को समझना चाहिए, हम कहते हैं कि सही समय आने पर हम काम शुरू करेंगे, जबकि सच यह है कि हर समय के लिए हर वक्त सही होता है। औसतन इंसानइ 80 साल तक जीवित रहता है जिसमें से हमारे पास केवल 10 साल होते हैं अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बाकी के बचे साल 28 साल तो सोने में निकल जाते हैं और 14 से 15 साल अपनी शिक्षा में और 8 से 10 साल अपने intertenmant में यानी movie,music शौक पूरा शौक करना इन सब में अपनी life के 8 से 10 साल निकाल निकाल लेते हैं। यानी कुल मिलाकर आपके पास बच्चे 10 साल। इन 10 साल में ही कुछ बड़ा कर सकते हो। घर से इतने बजे निकलना है इतने बजे यहां पहुंचना है कितने बजे बस पकड़ना है यह सब हमें याद रहता है क्योंकि इन सब का समय पर होना बहुत जरूरी है इन सबके लिए हम प्...