Skip to main content

Zindagi Mein understanding Hona bahut jaroori hai.

जिंदगी में अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है वरना शक कर  कर जिंदगी जो खत्म हो जा रहे हैं उससे अच्छा विश्वास रखकर रिश्ते को समझ जाना ज्यादा समझदारी है क्योंकि कोई कितना भी छुपा ले पर पीड़ित ही होता है,बुरे में रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते हैं क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा सही समझ नहीं पाते ।
जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से अच्छा है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा किया जाए सारे दरवाजे  खोलते नजर आएंगे।

परिस्थितियां जब विपरीत हो तब प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव, हौसला और व्यवहार काम आता है।
गलतदमिलीग के सिल-सिले इतने दिलचस्प हैं हर ईट सोचती है दीवार मुझ पर टिकी है पर हकीकत तो निव ही जानती है कि पूरा बाहर किस पर टिका है।
मशहूर होना मुश्किल नहीं है दिल में बसना मुश्किल है , मशहूर तो परिस्थितियों के हिसाब से बदनाम भी हो सकता है पर दिल में बसा हुआ इंसान ना हो कर भी सबको याद रहता है
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती, पर आपका निर्णय आपकी किस्मत जरूर बदल सकती है अच्छे पलों में हमें किसी कीमती चीजों की कदर नहीं होती है, बुरे पलो में हमें वे सक्स याद रहते है जिसने हमें सहारा दिया या धोखा दिया जब जिंदगी में चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो कुछ भी नजर न आए तब किस एक छोर को पकड़ो।

Comments

Popular posts from this blog

सपने उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैं पंख तो यूं ही फड़- फड़ाते हैं मेरे दोस्त, हौसले से उड़ान होते हैं।

हमें खुशी है कि आप को खुद पर यकीन है , नजरें हमेशा आसमान पर है लेकिन पैरों के नीचे जमीन है। एक कामयाब जिंदगी का मतलब ही होता है अपनी लिमिट को टच करना, दुनिया के सिस्टम को चैलेंज करना हमेशा उन तरीकों को खोज कर अपनाना, जिससे आप बेहतर इंसान बन सके। अर्ज किया है कि ! अभी ना पूछो कि मंजिल कहां है अभी तो सफ़र का इरादा किया है। ना कभी हारे थे ना कभी हारेंगे किसी और से नहीं यार खुद से ये वादा किया है। इस संसार में जो कोई चीज है आपका उसके लिए काम करना ही होगा, चाहे कितना भी मुश्किल हो सफ़र उस चीज का इंतजाम करना पड़ेगा, कभी-कभी ऐसा  होगा कि, दुनिया कैलकुलेशन, लॉजिक और साइंस को साथ लेंगे ये इंपॉसिबल है। आप कर ही नहीं सकते एक बात याद रखना थॉमस एडिसन को भी कहा था कि बल्बों नहीं बना सकता, ग्राहम बेल को भी कहा गया था कि बैठकर एक जगह से दूसरे जगह मिलो दूर तक बात नहीं किया जा सकता, राइट ब्रदर्स को भी कहां गया था कि कभी आसमान में नहीं उड़ जा सकता, इंसान का जन्म धरती पर चलने के लिए हुआ है। गांधी जी को भी कहा था एक अकेला ऐसा बदलाव नहीं कर सकता लिकिन इंपॉसिबल चीजों को पंसीबल करने के लिए आपक...

इंसान घर बदलता है लिबास बदलता है रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है और फिर भी परेशान रहता है पता है, क्यों क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता, हो सके तो मुस्कुराहट बातिय रिश्तो में कुछ प्यार बांटिए। निराश हो अगर जिंदगी बहुत तो थोड़ी शरारत बातिए।

हमें अपनी जिंदगी में किसी के लिए अपनी जदगी में कुछ करने का ख्याल आए जिसमें हमारा कुछ भी खर्चा ना हो तो, किसी को हौसला देना , यह एक ऐसी चीज है जिससे इंसान की उम्मीद जगती है तो इंसान आसमान छू जाता है और हौसला टूट गया तो इंसान जीते जीत दफन हो जाता है इसलिए सब करना पर किसी की हिम्मत मत तोड़। कभी-कभी ठोकरें भी अच्छी होती है क्योंकि रास्ते की रुकावट का पता चलता है और संभालने वाले हाथ कौन हैं यह भी पता चलता है उजालों में तो मिल ही जाएंगे कोई ना कोई , तलाश उसकी रखो जो अंधेरों में भी साथ दे बुरे वक्त से भी बिल्कुल ना डालें वह तो बहुत बड़ा जादूगर है सारे चाहने वाले के चेहरे से पर्दा हटा देता है मार्टिन लूथर ने कहा था। "अगर तुम उड़ नहीं सकते तो दौड़ो, और दौड़ नहीं सकते तो चलो, और चल भी नहीं सकते तो रेंगो, ले हर हाल में आगे बढ़ते रहो"  अपनी सोच और दिशा बदलो सफलता आपके स्वागत करेगी। रास्ते पर अगर कंकड़ ही कंकड़ हो तो एक अच्छा जूता पहन कर चला जा सकता है,  अगर एक अच्छा जूता के अंदर एक भी कंकर हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक नहीं चला जा सकता , यानी बाहर की चुनौतियों से नही...

वक्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे, इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे। कल क्या होगा कभी न सोचो क्या पता कल खुद अपना तस्वीर बदल दे, कोई इतना अमीर नहीं अपना पुराना वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।

कहते हैं time is money, पर सच है टाइम पैसे से बढ़कर है। क्योंकि खर्च किया गया पैस दोबारा कमाया जा सकता पर एक बार खर्च किया गया समय कभी लाया नहीं जा सकता। कितना भी अमीर व्यक्ति हो अपना गुजरा हुआ पल नहीं खरीद सकता एक बार जो चला गया वह कभी दुबारा नहीं लौटकर आएगा क्योंकि यह कोई मौसम नहीं जो लौटकर आएगा समय की कीमत को समझना चाहिए, हम कहते हैं कि सही समय आने पर हम काम शुरू करेंगे, जबकि सच यह है कि हर समय के लिए हर वक्त सही होता है।  औसतन इंसानइ 80 साल तक जीवित रहता है जिसमें से हमारे पास केवल 10 साल होते हैं अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बाकी के बचे साल 28 साल तो सोने में निकल जाते हैं और 14 से 15 साल अपनी शिक्षा में और 8 से 10 साल अपने intertenmant में यानी movie,music शौक पूरा शौक करना इन सब में अपनी life के 8 से 10 साल निकाल निकाल लेते हैं। यानी कुल मिलाकर आपके पास बच्चे 10 साल। इन 10 साल में ही कुछ बड़ा कर सकते हो। घर से इतने बजे निकलना है इतने बजे यहां पहुंचना है कितने बजे बस पकड़ना है यह सब हमें याद रहता है क्योंकि इन सब का समय पर होना बहुत जरूरी है इन सबके लिए हम प्...