जिंदगी में अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है वरना शक कर कर जिंदगी जो खत्म हो जा रहे हैं उससे अच्छा विश्वास रखकर रिश्ते को समझ जाना ज्यादा समझदारी है क्योंकि कोई कितना भी छुपा ले पर पीड़ित ही होता है,बुरे में रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते हैं क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा सही समझ नहीं पाते ।
जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से अच्छा है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा किया जाए सारे दरवाजे खोलते नजर आएंगे।
परिस्थितियां जब विपरीत हो तब प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव, हौसला और व्यवहार काम आता है।
गलतदमिलीग के सिल-सिले इतने दिलचस्प हैं हर ईट सोचती है दीवार मुझ पर टिकी है पर हकीकत तो निव ही जानती है कि पूरा बाहर किस पर टिका है।
मशहूर होना मुश्किल नहीं है दिल में बसना मुश्किल है , मशहूर तो परिस्थितियों के हिसाब से बदनाम भी हो सकता है पर दिल में बसा हुआ इंसान ना हो कर भी सबको याद रहता है
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती, पर आपका निर्णय आपकी किस्मत जरूर बदल सकती है अच्छे पलों में हमें किसी कीमती चीजों की कदर नहीं होती है, बुरे पलो में हमें वे सक्स याद रहते है जिसने हमें सहारा दिया या धोखा दिया जब जिंदगी में चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो कुछ भी नजर न आए तब किस एक छोर को पकड़ो।
जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से अच्छा है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा किया जाए सारे दरवाजे खोलते नजर आएंगे।
परिस्थितियां जब विपरीत हो तब प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव, हौसला और व्यवहार काम आता है।
गलतदमिलीग के सिल-सिले इतने दिलचस्प हैं हर ईट सोचती है दीवार मुझ पर टिकी है पर हकीकत तो निव ही जानती है कि पूरा बाहर किस पर टिका है।
मशहूर होना मुश्किल नहीं है दिल में बसना मुश्किल है , मशहूर तो परिस्थितियों के हिसाब से बदनाम भी हो सकता है पर दिल में बसा हुआ इंसान ना हो कर भी सबको याद रहता है
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती, पर आपका निर्णय आपकी किस्मत जरूर बदल सकती है अच्छे पलों में हमें किसी कीमती चीजों की कदर नहीं होती है, बुरे पलो में हमें वे सक्स याद रहते है जिसने हमें सहारा दिया या धोखा दिया जब जिंदगी में चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो कुछ भी नजर न आए तब किस एक छोर को पकड़ो।
Comments
Post a Comment