रिश्ते में Andaaz मत लगाइए रिश्ता बड़ा नजुक होता है अगर हाथ से फिसल गया तो बड़ी तकलीफ होती है। इनमे ज्यादा दिमाग मत लगाइए, इन्हें दिल से लगाइए।
रिश्ते तो पक्षियों की की तरह होते हैं अगर दबा दिया जाए तो खत्म हो जाएंगे।
वो मां बाप का प्यार जिसे हम महसूस नहीं कर पाते शिकायत करते रहते हैं कि मेरी मां बाप कैसे हैं। अरे कभी गहराई से इन्हें जानकर देखो उनके बिसाल दिल के आगे संसार कम पड़ जाता है ।
इसलिए कभी मत सोचो कि मेरे मां बाप कैसे हैं उन्होंने जीवन दिया है क्या यह कम है
जिंदगी में दो लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए । एक वह जिसने आपके जीत के लिए अपना सब कुछ हारा हो, दूसरा वह जो आपके दुख और मुसीबत में पुकारा हो।
"अंधेरे को प्रकाश काट सकता मगर प्रकाश को अंधेरा नहीं काट सकता"***
इसी प्रकार है रिश्ते को प्यार से जीता जा सकता है रिश्ता बताकर नहीं।
Comments
Post a Comment