इंसान घर बदलता है लिबास बदलता है रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है और फिर भी परेशान रहता है पता है, क्यों क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता, हो सके तो मुस्कुराहट बातिय रिश्तो में कुछ प्यार बांटिए। निराश हो अगर जिंदगी बहुत तो थोड़ी शरारत बातिए।
हमें अपनी जिंदगी में किसी के लिए अपनी जदगी में कुछ करने का ख्याल आए जिसमें हमारा कुछ भी खर्चा ना हो तो, किसी को हौसला देना , यह एक ऐसी चीज है जिससे इंसान की उम्मीद जगती है तो इंसान आसमान छू जाता है और हौसला टूट गया तो इंसान जीते जीत दफन हो जाता है इसलिए सब करना पर किसी की हिम्मत मत तोड़। कभी-कभी ठोकरें भी अच्छी होती है क्योंकि रास्ते की रुकावट का पता चलता है और संभालने वाले हाथ कौन हैं यह भी पता चलता है उजालों में तो मिल ही जाएंगे कोई ना कोई , तलाश उसकी रखो जो अंधेरों में भी साथ दे बुरे वक्त से भी बिल्कुल ना डालें वह तो बहुत बड़ा जादूगर है सारे चाहने वाले के चेहरे से पर्दा हटा देता है मार्टिन लूथर ने कहा था। "अगर तुम उड़ नहीं सकते तो दौड़ो, और दौड़ नहीं सकते तो चलो, और चल भी नहीं सकते तो रेंगो, ले हर हाल में आगे बढ़ते रहो" अपनी सोच और दिशा बदलो सफलता आपके स्वागत करेगी। रास्ते पर अगर कंकड़ ही कंकड़ हो तो एक अच्छा जूता पहन कर चला जा सकता है, अगर एक अच्छा जूता के अंदर एक भी कंकर हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक नहीं चला जा सकता , यानी बाहर की चुनौतियों से नही...