बादाम खाने से उतनी अकल नहीं आती जितनी धोखा खाने से आती है।
एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखिए, आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ा सबक है।
जिसके पास उम्मीद है वह लाख़ बार हार कर भी नहीं हार सकता।
कास फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी-अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
जिंदगी पल पल ढलती है जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है। शिकवे कितने भी हो हर पल फिर भी हंसते रहना, क्योंकि यह जिंदगी जैसी भी है बस एक ही बर मिलती है।
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती, एक सांस तब आती है जब एक सांस छोड़ जाती है।
मेरे ईश्वर किस्मत पर नाज है तो वजह तेरी रहमत, खुशियां जो पास है। तो वजह तेरी रहमत, मेरे अपने साथ है, तो वजह तेरी रहमत, तुमसे मोहब्बत की तलब कैसे ना करूं, चलती जो ये सांस है तो तेरी रहमत पर।
बनाने में वक्त लगता है, पर मिटाने में वक्त नहीं लगता दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है पर, दुश्मनी में वक्त नहीं लगता, गुजर जाती है रिश्ते बनाने में पर बिगड़ने में वक्त नहीं लगता, जो कमाते है महीनों में आदमी उसे गंवाने में वक्त नहीं लगता।
पल-पल कर उम्र आती है जिंदगी पर, मिट जाने में वक्त नहीं लगता, जो उड़ते हैं अहंकार के आसमान मे, जमीन पर आने में वक्त नहीं लगता हर तरह का वक्त आता है जिंदगी में वक्त गुजरने में वक्त नहीं लगता।
किसी की आंख का आंसू को पूछना एक तरह का स्वस्थ भारत अभियान का एक हिस्सा है। करके देखिए अच्छा लगता है।
जिंदगी तो सस्ती है यारों पर जीने के रंग बड़े-बड़े महगा हैं।
जिंदगी की रफ्तार इस तरह बनाओ कि कोई दुश्मन आगे निकल जाए तो चलेगा लेकिन, कोई दोस्त पीछे न छूट जाए।
जनाब मत पूछिए हमारी गुस्ताखियों की हम आप अपना पैर जमीन पै रखकर आसमां कुचल दिया करते हैं। हर हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है। मैं आपको खूबसूरती का परिभाषा बताता हूं।
खूबसूरत है वह लमहे जिसके लिए कोई दुआ आ जाए, खूबसूरत है वह दिल जो किसी के दुख में शामिल हो जाए, खूबसूरत है वह जज्बात जो दूसरों के भावनाओ को समझा जाए, खूबसूरत है वह एहसास जिसमें प्यार की मिठास हो जाए, खूबसूरत है वह बातें जिसमें शामिल हो दोस्त और प्यार की किस्से कहानियां ।
खूबसूरत है वह आंखे जिससे किसी की खूबसूरत ख़्वाब जाएं। खूबसूरत है वह हाथ जो किसी के मुश्किल की लिए सहारा बन जाए, खूबसूरत है वह सोच जिसमें मैं किसी की सारी खुशी छुप जाए, खूबसूरत है वह दामन जो दुनिया के किसी गमो को छुपा जाए ।
साल निकल रहा है कुछ नया हो तो हैं कुछ पुरानार पिछे रह जाता है, कुछ ख्वाहिशें दिल मैं रह जाती हैं कुछ बिन मांगे मिल जाती है। कुछ छोड़ कर चले गए कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में कुछ मुझसे खफा हैं कुछ मुझसे बहुत खुश हैं , कुछ मुझे भूल गए कुछ याद करते हैं कुछ शायद अनजान हैं, कुछ बहुत परेशान है कुछ को मेरा इंतजार हैं, कुछ का मुझे इंतजार है।
Comments
Post a Comment