Skip to main content

Char line Dosto ke naam

बादाम खाने से उतनी अकल नहीं आती जितनी धोखा खाने से आती है।
एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखिए, आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ा सबक है।

जिसके पास उम्मीद है वह लाख़ बार हार कर भी नहीं हार सकता।
 कास फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी-अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
 जिंदगी पल पल ढलती है जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है। शिकवे कितने भी हो हर पल फिर भी हंसते रहना, क्योंकि यह जिंदगी जैसी भी है बस एक ही बर मिलती है।
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती, एक सांस तब आती है जब एक सांस छोड़ जाती है।


मेरे ईश्वर किस्मत पर नाज है तो वजह तेरी रहमत, खुशियां जो पास है। तो वजह तेरी रहमत, मेरे अपने साथ है, तो वजह तेरी रहमत, तुमसे मोहब्बत की तलब कैसे ना करूं, चलती जो ये सांस है तो तेरी रहमत पर।
 बनाने में वक्त लगता है, पर मिटाने में वक्त नहीं लगता दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है पर, दुश्मनी में वक्त नहीं लगता, गुजर जाती है रिश्ते बनाने में पर बिगड़ने में वक्त नहीं लगता, जो कमाते है महीनों में आदमी उसे गंवाने में वक्त नहीं लगता।


पल-पल कर उम्र आती है जिंदगी पर, मिट जाने में वक्त नहीं लगता, जो उड़ते हैं अहंकार  के आसमान मे, जमीन पर आने में वक्त नहीं लगता हर तरह का वक्त आता है जिंदगी में वक्त गुजरने में वक्त नहीं लगता।

किसी की आंख का आंसू को पूछना एक तरह का स्वस्थ भारत अभियान का एक हिस्सा है। करके देखिए अच्छा लगता है।
जिंदगी तो सस्ती है यारों पर जीने के रंग बड़े-बड़े महगा हैं।
जिंदगी की रफ्तार इस तरह बनाओ कि कोई दुश्मन आगे निकल जाए तो चलेगा लेकिन, कोई दोस्त पीछे न छूट जाए।

 जनाब मत पूछिए हमारी गुस्ताखियों की हम आप अपना पैर जमीन पै रखकर आसमां कुचल दिया करते हैं। हर हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है।  मैं आपको खूबसूरती का परिभाषा बताता हूं।

खूबसूरत है वह लमहे जिसके लिए कोई दुआ आ जाए, खूबसूरत है वह दिल जो किसी के दुख में शामिल हो जाए, खूबसूरत है वह जज्बात जो दूसरों के भावनाओ को समझा जाए, खूबसूरत है वह एहसास जिसमें प्यार की मिठास हो जाए, खूबसूरत है वह बातें जिसमें शामिल हो दोस्त और प्यार की किस्से कहानियां ।
 खूबसूरत है वह आंखे जिससे किसी की खूबसूरत ख़्वाब जाएं। खूबसूरत है वह हाथ जो किसी के मुश्किल की लिए सहारा बन जाए, खूबसूरत है वह सोच जिसमें मैं किसी की सारी खुशी छुप जाए, खूबसूरत है वह दामन जो दुनिया के किसी गमो को छुपा जाए ।

साल निकल रहा है कुछ नया हो तो हैं कुछ पुरानार पिछे रह जाता है, कुछ ख्वाहिशें दिल मैं रह जाती हैं कुछ बिन मांगे मिल जाती है। कुछ छोड़ कर चले गए कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में कुछ मुझसे खफा हैं कुछ मुझसे बहुत खुश हैं , कुछ मुझे भूल गए कुछ याद करते हैं कुछ शायद अनजान हैं, कुछ बहुत परेशान है कुछ को मेरा इंतजार हैं, कुछ का मुझे इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

सपने उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैं पंख तो यूं ही फड़- फड़ाते हैं मेरे दोस्त, हौसले से उड़ान होते हैं।

हमें खुशी है कि आप को खुद पर यकीन है , नजरें हमेशा आसमान पर है लेकिन पैरों के नीचे जमीन है। एक कामयाब जिंदगी का मतलब ही होता है अपनी लिमिट को टच करना, दुनिया के सिस्टम को चैलेंज करना हमेशा उन तरीकों को खोज कर अपनाना, जिससे आप बेहतर इंसान बन सके। अर्ज किया है कि ! अभी ना पूछो कि मंजिल कहां है अभी तो सफ़र का इरादा किया है। ना कभी हारे थे ना कभी हारेंगे किसी और से नहीं यार खुद से ये वादा किया है। इस संसार में जो कोई चीज है आपका उसके लिए काम करना ही होगा, चाहे कितना भी मुश्किल हो सफ़र उस चीज का इंतजाम करना पड़ेगा, कभी-कभी ऐसा  होगा कि, दुनिया कैलकुलेशन, लॉजिक और साइंस को साथ लेंगे ये इंपॉसिबल है। आप कर ही नहीं सकते एक बात याद रखना थॉमस एडिसन को भी कहा था कि बल्बों नहीं बना सकता, ग्राहम बेल को भी कहा गया था कि बैठकर एक जगह से दूसरे जगह मिलो दूर तक बात नहीं किया जा सकता, राइट ब्रदर्स को भी कहां गया था कि कभी आसमान में नहीं उड़ जा सकता, इंसान का जन्म धरती पर चलने के लिए हुआ है। गांधी जी को भी कहा था एक अकेला ऐसा बदलाव नहीं कर सकता लिकिन इंपॉसिबल चीजों को पंसीबल करने के लिए आपक...

इंसान घर बदलता है लिबास बदलता है रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है और फिर भी परेशान रहता है पता है, क्यों क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता, हो सके तो मुस्कुराहट बातिय रिश्तो में कुछ प्यार बांटिए। निराश हो अगर जिंदगी बहुत तो थोड़ी शरारत बातिए।

हमें अपनी जिंदगी में किसी के लिए अपनी जदगी में कुछ करने का ख्याल आए जिसमें हमारा कुछ भी खर्चा ना हो तो, किसी को हौसला देना , यह एक ऐसी चीज है जिससे इंसान की उम्मीद जगती है तो इंसान आसमान छू जाता है और हौसला टूट गया तो इंसान जीते जीत दफन हो जाता है इसलिए सब करना पर किसी की हिम्मत मत तोड़। कभी-कभी ठोकरें भी अच्छी होती है क्योंकि रास्ते की रुकावट का पता चलता है और संभालने वाले हाथ कौन हैं यह भी पता चलता है उजालों में तो मिल ही जाएंगे कोई ना कोई , तलाश उसकी रखो जो अंधेरों में भी साथ दे बुरे वक्त से भी बिल्कुल ना डालें वह तो बहुत बड़ा जादूगर है सारे चाहने वाले के चेहरे से पर्दा हटा देता है मार्टिन लूथर ने कहा था। "अगर तुम उड़ नहीं सकते तो दौड़ो, और दौड़ नहीं सकते तो चलो, और चल भी नहीं सकते तो रेंगो, ले हर हाल में आगे बढ़ते रहो"  अपनी सोच और दिशा बदलो सफलता आपके स्वागत करेगी। रास्ते पर अगर कंकड़ ही कंकड़ हो तो एक अच्छा जूता पहन कर चला जा सकता है,  अगर एक अच्छा जूता के अंदर एक भी कंकर हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक नहीं चला जा सकता , यानी बाहर की चुनौतियों से नही...

वक्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे, इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे। कल क्या होगा कभी न सोचो क्या पता कल खुद अपना तस्वीर बदल दे, कोई इतना अमीर नहीं अपना पुराना वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।

कहते हैं time is money, पर सच है टाइम पैसे से बढ़कर है। क्योंकि खर्च किया गया पैस दोबारा कमाया जा सकता पर एक बार खर्च किया गया समय कभी लाया नहीं जा सकता। कितना भी अमीर व्यक्ति हो अपना गुजरा हुआ पल नहीं खरीद सकता एक बार जो चला गया वह कभी दुबारा नहीं लौटकर आएगा क्योंकि यह कोई मौसम नहीं जो लौटकर आएगा समय की कीमत को समझना चाहिए, हम कहते हैं कि सही समय आने पर हम काम शुरू करेंगे, जबकि सच यह है कि हर समय के लिए हर वक्त सही होता है।  औसतन इंसानइ 80 साल तक जीवित रहता है जिसमें से हमारे पास केवल 10 साल होते हैं अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बाकी के बचे साल 28 साल तो सोने में निकल जाते हैं और 14 से 15 साल अपनी शिक्षा में और 8 से 10 साल अपने intertenmant में यानी movie,music शौक पूरा शौक करना इन सब में अपनी life के 8 से 10 साल निकाल निकाल लेते हैं। यानी कुल मिलाकर आपके पास बच्चे 10 साल। इन 10 साल में ही कुछ बड़ा कर सकते हो। घर से इतने बजे निकलना है इतने बजे यहां पहुंचना है कितने बजे बस पकड़ना है यह सब हमें याद रहता है क्योंकि इन सब का समय पर होना बहुत जरूरी है इन सबके लिए हम प्...