अगर कोई इंसान बहुत सोता है तो वह अंदर से बहुत उदास है अगर कोई इंसान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नहीं तो वह अंदर से बहुत कमजोर है। अगर कोई जरा सी बात पर रो देता है तो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है। अगर कोई हर बात पर नाराज हो जाए तो वह अंदर से बहुत अकेला और जिंदगी में प्यार की कमी महसूस करता है।
लोगों को समझने की कोशिश कीजिए जिंदगी किसी का इंतजार नहीं करती, लोगों को एहसास कराइए की वह आपके लिए कितने खास है ।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो रास्ते बदलो इरादे नहीं जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हरन मार-मार कर परेशान मत हो, गाड़ी से उतर कर थोड़ा नाच लें मन शांत हो होगा टाइम तो उतनी ही लगना है।
किस युग में रुपया चाहे कितनी भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा जितना रुपए के लिए इंसान गिर चुका है, रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा पर रास्ते में एंबुलेंस मिले तो प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिंदगी बच जाए।
लोगों को समझने की कोशिश कीजिए जिंदगी किसी का इंतजार नहीं करती, लोगों को एहसास कराइए की वह आपके लिए कितने खास है ।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो रास्ते बदलो इरादे नहीं जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हरन मार-मार कर परेशान मत हो, गाड़ी से उतर कर थोड़ा नाच लें मन शांत हो होगा टाइम तो उतनी ही लगना है।
किस युग में रुपया चाहे कितनी भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा जितना रुपए के लिए इंसान गिर चुका है, रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा पर रास्ते में एंबुलेंस मिले तो प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिंदगी बच जाए।
Comments
Post a Comment