सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी मिले तो सीख मिलती है।
शानदार जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं जो पसंद है उसे हासिल करो नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो,
जिंदगी में खुशियां बटोरते-बटोरते पता नहीं कब निकल जाएगी अब पता चला कि खुश तो वह थे जो खुशियां बांट रहे थे।
मेरी सफलत को देखकर हैरान है बहुत लोग। किसी ने मेरे पांव के छाले नहीं देखे।
जो खो दिया उस पर कभी सोचना नहीं जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं।
मंदिर दूर ही सही पर घबराना मत क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुंदर अभी कितना दूर है।
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है अध्यापक सबक सिखा कर इम्तिहान लेता है और जिंदगी इंतिहन लेकर सबक सिखाती है।
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप सम्मान खो रहे हैं।
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है।
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख देता है। "बीता हुआ सुख"
बीते समय के लिए मत रोइए, वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्योंकि वो अभी आया ही नहीं, वर्तमान में जियो इसे सुंदर बनाओ।
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।
पानी की बूंद जब समुंदर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता लेकिन जब वो बुद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना चाहिए जहां मोती की तरह चमके क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।
सही दिशा में उठाया गया एक छोटी कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है। जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घड़ी की तरफ देखो और जब कोई काम कर रहे हो तो घड़ी के तरफ मत देखो।
Jo Girne se darte hain wo Kabhi udan Nahi Bhar Sakte.
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महा बुरा है।
Comments
Post a Comment